जमीअत उलमा ए गुजरात बोडी तश्कील दी गई।
अस्सलामु अलयकुम व.व. ताः 20/10/2024 ईतवार के रोज़ सुब्ह 10:30 बजे आमेना मस्जिद, अल-बुरुज़, जुहापुरा, अहमदआबादमें गुजरात जमीअत की मजलिसे मुन्तज़िमह का ईन्तिखाबी ईज्लास हुवा। जिस्में हज़रत मुफती मअसूम षाकिब सा.(जनरल सेक्रेटरी जमीअत उलमा ए हिंद) बतौर मुशाहिद हाज़िर रहे। और आप की निगरानी व सरपरस्ती और मुफती हनीफ सा. की सदारत में गुजरात जमीअत की नई बोडी का मशवरा हुआ। जिसमें सुबाए गुजरात के मुख्तलिफ शहेरों, ज़िलों और ईलाकों से बड़ी तदाद में जमीअत के नुमाईदों ने शिर्कत की। कुर्आनेपाक की तिलावत, नाते रसूल (स.अ.व.) और हज़रत मुफती मअसूम षाकिब सा. के तम्हीदी बयान के बाद आपसी मशवरा और ईत्तेफाके राय से गुजरात जमीअत की बॉडी तश्कील दी गई।
जमीअत उलमा ए गुजरात बोडी तश्कील दी गई।
— Jamiat Ulama E Gujarat (@JamiatGujarat) October 21, 2024
अस्सलामु अलयकुम व.व.
ताः 20/10/2024 ईतवार के रोज़ सुब्ह 10:30 बजे आमेना मस्जिद, अल-बुरुज़, जुहापुरा, अहमदआबाद में. @ArshadMadani007@JamiatUlama1919 @MufiAbdulQayyum @ayyubpadanvi @AhmedabadJamiat @JamiatBhavnagr pic.twitter.com/0PycShPyFz
सदर : मुफती हनीफ सा. जडा
नायब सदर : मौलाना ईस्माईल साहब सरकार
नायब सदर : सादिक भाई पटेल
नायब सदर : मौलाना हुज़ेफा साहब मनसुरी
नायब सदर : मौलाना फिरोज़ साहब कासमी
जनरल सेक्रेटरी : मुफती अब्दुल कय्युम अहमद हुसैन मनसुरी
जोइन्ट सेक्रेटरी : मौलाना ज़िकुद्दीन साहब
जोइन्ट सेक्रेटरी : मौलाना मुजीबुल हसन साहब
जोइन्ट सेक्रेटरी : मौलाना अजवद साहब
जोइन्ट सेक्रेटरी : अनवर भाई तराज
खजानची : मौलाना सलमान साहब
लीगल एडवाईज़र : एडवोकेट एम.एम. शेख
लीगल एडवाईज़र : एडवोकेट ईल्यास खान पठाण
लीगल एडवाईज़र : एडवोकेट अनीस लायजी
लीगल एडवाईज़र : एडवोकेट सुहैल नुर
कागज़ी कारवाई व तन्ज़ीमी उमूर : मौलाना अय्युब (भावनगर) हाफिज़ सलमान (अहमदआबाद)
वर्कीग कमिटी :
1. मौलाना सैफुद्दीन सा. (कलोल)3. मौलाना सिद्दीक सा.(अहमदआबाद)
5. मौलाना शाकीर सा.(बोटाद)
7. मौलाना ईमरान सा.(गीर- सोमनाथ)
9. मौलाना मुनव्वर सा. (साणंद)
11. मुफती मुनीर सा.(अहमदआबाद)
13. अब्दुर्रशीद भाई पटेल(सुरत जिल्ला)
15. मौलाना ईस्माईल सा.(पाटण)
No comments