Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जमीअत उलमा ए अहमदाबाद, ईदगाह वार्ड (मौलाना अरशद मदनी) द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प का सफल आयोजन

     8/9/2024 इतवार के रोज़ सुब्ह 11 बजे से 3 बजे तक जमीअत उलमा ए अहमदाबाद, ईदगाह वार्ड की जानिब से सिविल केन्सर होस्पिटल के सहयोग से बाहर गाम के पेशन्ट के सहूलत के लिए दरजी की चाल, असारवा ब्रिज के नीचे, ईदगाह में ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 53 रक्तदाताओं ने अनमोल रक्तदान कर मानवता को सुगंधित किया।  रक्तदाताओं की होसला अफजाई के लिए सिविल केन्सर ब्लड सेन्टर की ओर से रक्तदाताओं को सर्टीफिकेट और जमीअत की जानिब से कांच का मग हदीया तोहफा देकर सम्मानित किया गया।

           कैम्प के सफल आयोजन के लिए हाफिज़ अत्हर सा, हाफिज़ वसीम सा, हाफिज़ निज़ाम सा, मौलाना सलमान जाड़ी, हाफिज़ अ.हमीद, असलम भाई मफत, इम्तियाज़ भाई, जुनेद भाई भला, जुबेर भाई, मुआज़ भाई भला, महबूब भाई बबन, और इदगाह वॉर्ड के सफाई कर्मचारी और बाबा भाई सैयद, हाफिज़ खुबैब, और हाफिज़ सलमान ने बेलौष खिदमात अंजाम दी।


    ✒️ मौलाना सलमान शेख 

    जोईन्ट सेक्रेटरी, जमीअत उलमा ए अहमदआबाद

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728