Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सुफ्फाह इंग्लिश स्कूल में G.C.S होस्पीटल के सहयोग से रूटीन मेडीकल चेकअप केम्प का आयोजन किया गया।

     9/8/2024 जुम्आ के दिन G.C.S होस्पीटल के सहयोग से जमीअत उलमा ए अहमदाबाद (मौलाना अरशद मदनी), जमीयत वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के मातहत चलनेवाली सुफ्फाह इंग्लिश स्कूल में पढने वाले बच्चों के लिए एक फ्री मेडीकल चेकअप केम्प का आयोजन किया गया जिसमें G.C.S होस्पीटल के डॉ. ज़रना कुकड़िया, डॉ. अभिषेक कुंडलिया, डॉ. भूमिका और डाॅ. राम रेवाकर साहब ने तबीबी खिदमात अंजाम दी और अंदाज़न 350 बच्चों को चेकअप किया और ज़रूरत लगने पर ज़रूरी दवाएँ दी। केम्प के अंत में G.C.S होस्पीटल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को फुल बुके कर सम्मानित किया गया।

    केम्प के सफल आयोजन के लिए G.C.S होस्पीटल के मेडिकल स्टाफ सरफराज़ भाई मन्सूरी, जी.के. बारैया, साक्षी साल्वी, धर्मेश परमार और सुफ्फाह इंग्लिश स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी मौलाना सलमान सा. , प्रिन्सिपाल इदरीस सर, वाइस प्रिन्सिपाल नूरजहां मैम, उमामा मैम और अन्य टीचर्स, स्पोर्ट स्टाफ और हाफिज़ खुबैब, मौलाना मुआवियह, इलियास भाई शेख और हाफिज़ तोफीक लहेरी ने बेलौष खिदमात अंजाम दी।

     


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728